LOYABAD | सोमवार 13 नवंबर को एकड़ा हरिजन बस्ती में आयोजित जनशक्ति दल कार्यक्रम में दल के सुप्रीमो सूरज महतो शामिल हुए। कार्यक्रम में श्री महतो का बस्ती के लोगों ने भव्य स्वागत किया l श्री महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाघमारा के जनप्रतिनिधियों ने इस बस्ती के लोगों को लगातार ठगने का काम किया है। श्री महतो ने कहा की विगत 25 वर्षों से बाघमारा की जनता को सिर्फ आश्वासन मिला है। अब यहां की जनता परिवर्तन चाहती है। परिवर्तन निश्चितरूप से होकर रहेगा। इस अवसर पर एकड़ा हरिजन बस्ती के दर्जनों लोगों ने जनशक्ति दल का दामन थाम लिया।