September 24, 2023

JHARIA | झरिया क्षेत्र में जनता को समस्याओं में डालकर अगर प्रबंधन ने कोयला उत्पादन करने का कोशिश किया तो प्रबंधन को इसका गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उक्त बातें जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के केंद्रीय संगठन सचिव हर्ष सिंह ने रविवार को साउथ तिसरा हाजरी घर के समीप संघ के कार्यालय का उद्घाटन करने के पश्चात सेंकड़ों समर्थकों के बीच पत्रकारों से वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जमसन्घ का एक एक सिपाही झरिया कि जनता के लिए उसकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करती है। जनता के आशीर्वाद से हम उनकी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। ऐसे में प्रबंधन हो या उसके दलाल किसी को भी जनता कि भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान संघ के नेता अजय सिंह उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं कि भारी भीड़ को शक्ति प्रदर्शन का हवाला देते हुए हर्ष सिंह ने कहा कि संघ के काम के बदौलत संघ का जनाधार लगातार बढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि लोदना क्षेत्र में विस्थापन कि गंभीर समस्या हैं। लेकिन लोगों के इच्छा के विपरीत विस्थापित करने कि मनमानी प्रबंधन को किसी कीमत पर करने नहीं दिया जाएगा। जबतक पुनर्वासनीति के तहत सुरक्षित स्थान में सुविधाओं के साथ मसौदा नहीं बनेगी तबतक एक भी घर खाली नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे पहले मजदूर और जनता है। आउटसोर्सिंग के चलते फैल रही प्रदूषण के मुद्दे पर कहा कि लोदना के जीएम एवं डीजीएमएस से बात हुई है। डीजीएमएस की ओर से जांच कराई गई है। अधिकारियों कि ओर से एक माह के अंदर समस्या के समाधान की बात कही गई है। यदि उस पर पहल नहीं हुआ तो परियोजना चलने नहीं देगे। डीजीएमएस का जो नियम है उसी के अनुसार आउटसोर्सिंग परियोजना को हरहाल में चलाना होगा। लोगों कि मांग पर गोल्डन पहाड़ी आदि क्षेत्रों में व्याप्त पीट वाटर की समस्या है उसके समाधान के लिए उन्होंने लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक बीके सिन्हा से दूरभाष पर बात कर दो दिनों के अंदर जल संकट को दूर करने का स्पष्ट चेतावनी दिया। कहा कि दो दिन में लोगों को पानी नहीं मिला तो परियोजना का काम नहीं चलने देंगे। लोगों को पहले पानी चाहिए फिर कोयला। जीएम ने उन्हें आश्वाशन दिया कि जल्द से जल्द पाइपलाइन से सबको पानी मिलेगा। इस दौरान अजय सिंह के नेतृत्व में एक दर्जन लोगों ने जनता मजदूर संघ का सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर मुन्ना सिंह, उमाशंकर शाही, मल्लू सिंह, रामकृष्ण पाठक, रामबाबू सिंह, समरजीत सिंह, रूपक सिन्हा, राकेश सिंह, दीपक सिंह, अनिमेष सिंह, मनोज सिंह, अक्षय यादव, शैलेंद्र सिंह, कन्हैया चौहान, जीतू मोदक, राजू राय, बबलू सिंह, अजय पासवान, दीपक सिंह, दिलीप महतो आदि थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *