कार्रवाई || धनबाद-बोकारो अंतर्जिला चेक पोस्ट में इनोवा कार से लगभग 72 लाख जब्त , आईटी की टीम कर रही जांच पड़ताल

कार्रवाई || निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. इसी क्रम में धनबाद-बोकारो सीमा क्षेत्र के महुदा अंतर्गत तेलमोच्चो दामोदर पुल के निर्मित अंतर्जिला चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक इनोवा कार से कुल 71.97 लाख नकद राशि को जब्त करने की कार्रवाई पुलिस ने की है. बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह मामले की छानबीन कर रहे हैं. आईटी की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.एसडीपीओ ने बताया कि मंगलवार की मध्य रात्रि तेलमच्चो स्थित अंतर्जिला चेक पोस्ट पर वाहन की सघन चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा वाहन से जब्त कुल राशि 71 लाख 97 हजार है. उन्होंने बताया कि तमाम राशि जब्ती कार्रवाई के बाद इसकी जांच पड़ताल के लिए आईटी विभाग को दी गई है. इधर इस बड़े मामले पर जिला आयकर विभाग की टीम महुदा थाना पहुंचकर वाहन में सवार लोगों से पूछताछ कर विस्तार से जानकारी ले रही है.जानकारी देते एसडीपीओ मंगलवार की देर रात लगभग एक बजे बोकारो से धनबाद को जा रही इनोवा कार संख्या जे एच 10 बी वाई – 9655 जैसे ही तेलमच्चो चेक नाका के समीप पहुंची पुलिस द्वारा की जा रही जांच को देख कर कार को पीछे घूमा कर भागने लगे. इनोवा को भागते देख पुलिस ने तत्काल बेरियर बंद कर उसे अपनी गिरफ्त मे ले लिया.बताया जाता है कि पुलिस द्वारा कार की जब जांच की गयी तो डिक्की समेत अन्य जगहों में रखे भारी मात्रा में राशि को देख हैरान हो गए. कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा सवार लोगो से पूछताछ करने पर सबों ने अपने को व्यवसायी बताया और कभी रांची तो कभी बोकारो का संदिग्ध ठिकाना बताया. फिलहाल पुलिस ने जब्त तमाम राशि को स्थानीय बैंक से गिनती कराकर कुल 71.97 लाख रुपये का खुलासा किया है.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

अबतक 1 करोड़ 25 लाख रुपए बरामद : उपायुक्त

इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने बताया कि तेलमच्चो से बरामद राशि को लेकर अब तक 1 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि जिला प्रशासन ने बरामद की है।उन्होंने कहा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन का उद्देश्य है। इसके लिए जिले में 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 18 विडीयो सर्विलांस टीम, 12 विडीयो व्यूइंग टीम, 63 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, 22 अकाउंटिंग टीम तथा 12 असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर मौजूद हैं। टीम द्वारा हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।