KATRAS | मंगलवार को हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चावला के नेतृत्व में सिजुआ स्थित डीएसपी कार्यालय में बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू को ज्ञापन देकर कतरास बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की अपील की गई । श्री चावला ने डीएपी निशा मुर्मू से कहा की बाजार में व्यवस्थित तरीके से दुकानें न लगाने व बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश से लोगो को पर्व की तैयारी में कठिनाइयां होती हैं जिसे लेकर डीएसपी ने पहल की बात कही है ।मौके पर एच सी एफ धनबाद के मानवाधिकार सेल के जिला कॉर्डिनेटर बलबीर सिंह,योगेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
Related Posts
KATRAS | रंगदारी व गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ आनिश्चितकालीन धनबाद बंद का कतरास के दुकानदारों ने दिया समर्थन, दुकानदारों ने किया विरोध-प्रदर्शन, चलाया जनसंपर्क अभियान
KATRAS | रंगदारी एवं गिरती विधि-व्यवस्था के खिलाफ बुधवार १ अक्टूबर धनबाद बंद का कतरास चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं कतरास…
PRESS CLUB KATRAS : प्रेस क्लब कतरास चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज, सदस्यों में उत्साह
बैठक में सदस्यों ने अध्यक्ष-1, कार्यकारी अध्यक्ष 1 उपाध्यक्ष-5, महासचिव-1, सह सचिव-5, कोषाध्यक्ष-1, संगठन सचिव-1, कुल 15 पदों पर चुनाव कराने की मंशा जाहिर की। जिस पर संरक्षकों ने भी अपनी हामी भर दी। जल्द चुनाव कराने पर बात हुई.
मनोनयन || जोगता का पियूष सहाय बना यूवा कांग्रेस का कतरास नगर अध्यक्ष
मनोनयन || जोगता मोड़ निवासी पियूष सहाय को यूवा कांग्रेस का कतरास नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। पहले सहाय नगर…