
KATRAS | कतरास पचगढ़ी छताबाद मेन रोड खेमका पेट्रोल पंप के निकट रविवार को कतरास के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उमाशंकर सिंह ने डेकोर एस देन प्रतिष्ठान का उद्घाटन फीतीकाटकर किया. प्रतिष्ठान के मालिक रचिता कंदवे एवं अजफर हसनैन ने बताया कि यहां सभी प्रकार के पीने का शेक, कॉफ़ी , सोडा ,लस्सी, मोमोस , सैंडविच आदि उचित मूल्य में उपलब्ध है. हमारे पास बोबा शेक जो की धनबाद में सिर्फ़ हमारे काउंटर पर ही उपलब्ध है , बोबा एक थाईलैण्ड की डिंक है जिसे टोपियाका बॉल्स भी बोला जाता है . कतरस में ये हमारा दूसरा स्टोर है , पहला स्टोर फ़ूड ट्रक है जो पुराना बाज़ार सिटी स्टाइल के क़रीब स्थित है.हमारे यहाँ केवल 49 रुपए से ड्रिंक उपलब्ध है. मौके पर वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, औरंगजेब खान, कांग्रेसी नेता अशोक लाल,धनबाद बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र सिंह,अधिवक्ता दीप नारायण भट्टाचार्य, एके बुक स्टॉल के मालिक सुरेश केडिया, सामाजिक कार्यकर्ता चुन्ना यादव, कतरास डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, हेमकुंड इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक राजू सरदार, सच्चिदानंद यादव, इफ्तेखार अहमद,खान मो हसनैन, मो महबूब, मो अमान, फिरोज राजा,शमीम अख्तर, जावेद अंसारी, सतीश कुमार, नईम सागिद, मो सोहेल उपस्थित थे.