
KATRAS | रविवार को रामकनाली कोलियरी के पार्श्वनाथ उद्यान (ग्रीन पार्क)में महान क्रांतिकारी बलिदानी एवं स्वाधीनता सेनानी शहीद शिरोमणि चंद्रशेखर आजाद, स्वतंत्रता सेनानी बालगंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें याद किए गए।इस अवसर पर मजदूर सह झामुमो नेता की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम चंद्रशेखर आजाद, बालगंगाधर तिलक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।उपस्थित साथियों ने पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मणिपुर की शर्मनाक घटना की निन्दा करते हुए दोषीयों को फांसी की सजा और मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने तथा मणिपुर के मुख्यमंत्री को अविलंब पद से हटाने की पर मांग की गई। जयंती समारोह को केन्द्रीय सचिव BCKU सह झामुमो नेता कंचन महतो, अधिवक्ता भैरवनाथ महतो, अमृत महतो, रामदास भुईयां, झामुमो पंचायत कमिटी अध्यक्ष संजय महतो, पंचायत कमिटी सचिव संदीप कुमार बाउरी (निचितपुर-1पंचायत), अमर कुमार बाउरी, हरीश कुमार बाउरी, उदय राजवार, समर बाउरी, करण भुइंया ने श्रद्धा-सुमन अर्पित अपनी बातें रखीं।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें