धनबाद: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो समेत 100 पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, मुनीडीह की आउटसोर्सिंग इंदु कंपनी की खदान के उद्घाटन करने को लेकर उनके खिलाफ केस हुआ दर्ज. उद्घाटन कार्यक्रम की एसडीओ से नहीं ली गई थी अनुमति.
Related Posts
Jamshedpur : सीएम चंपई पहुंचे जमशेदपुर, समीर मोहंती को जीत दिलाने की भरी हुंकार
सीएम चंपई पहुंचे जमशेदपुर, समीर मोहंती को जीत दिलाने की भरी हुंकार. जमशेदपुर लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी…
#E-Paper
हजारों के जनसमूह को सीएम चंपाई सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए तथा तानाशाही को रोकने के लिए केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की जरूरत है। इसके लिए झारखंड की 14 सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताकर दिल्ली भेजना होगा। उन्होंने केंद्र में भाजपा नित सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि 2014 में भाजपा महंगाई और पेट्रोल-डीजल के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतरी थी। उस समय गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम कम थे, लेकिन बीते दस वर्षों में इन उत्पाद के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। महंगाई चरम पर है। वर्तमान समय में भाजपा इन मुद्दों पर चुप्पी साध रखी है। नौकरी, कालाधन लाकर सभी के बैंक खाता में 15-15 लाख भेजने का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। सीएम ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। शिक्षा का दीया जल गया तो कभी नहीं बूझेगा।
LokSabha Election 2024: डीडीसी ने दिया द्वितीय चरण की ट्रेनिंग के लिए शीघ्र पत्र जारी करने का निर्देश
धनबाद : कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर ने आज बैठक कर जिला सूचना…