Saturday, July 27, 2024
HomeLokSabha Election 2024Loksabha Election 2024: बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने भाजपा प्रत्याशी...

Loksabha Election 2024: बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले-एक सजायाफ्ता कैसे हो सकता है हमारा सांसद, कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा को वोट देने की की अपील

धनबाद। धनबाद लोस से भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो क मुस्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कई बीजेपी प्रत्याशी अपने ही सांसद विधायक पर सवाल उठाते है दूसरी और सरयू राय और धनबाद विजय झा के साथ कई समाजसेवी संगठनों ने मोर्चा खोला हुआ है। शनिवार 18 मई को एकबार फिर समाजसेवी और वियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने मोर्चा खोलते हुए कहा की बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर 53 मुकदमे दर्ज है और चार मामले में कोर्ट से सजा भी मिल चुकी है। अपने आप को गरीब का बेटा कहने वाले ढुल्लू महतो के पास 9 लाइसेंसी हथियार और करोड़ों अवैध कमाई करने का आरोप लगाया है। धनबाद के नवाडीह स्थित वेडिंग बेल्स में ‘सांसद का चुनाव कैसे होना चाहिए और एक मतदाता की हैसियत से हमारी क्या भूमिका होनी चाइए’ विषय पर गोष्ठी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए विजय झा ने कही। धनबाद लोकसभा के मतदाताओं से अपील की है, ऐसे व्यक्ति को आप वोट न दें। विजय झा ने कहा भाजपा ने एक ऐसे व्यक्त‍ि को प्रत्याशी बनाया हैै, जिसपर 53 एफआईआर दर्ज हैंं। वही कोर्ट में ढुल्लु महतो को सजायपता बताया। भाजपा के पास एक ऐसा प्रत्याशी नहीं मिला, जिसकी छबि साफ हो। वहीं भाजपा कहती ढुल्लू महतो पर कोई अपराध साबित नहीं हुआ। पर बीजेपी प्रत्याशी अपने नॉमिनेशन पेपर में खुद तीन मामले में सजा और 20 एफआईआर की बात स्वीकारी है। विजय झ का कहना है कि ढुल्लू महतो पर 53 मुकदमे हैं। ऐसे प्रत्याशी को वोट देने से पहले मतदाताओं को सोचना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ढल्लू महतो हम लोगों के लिए उपयुक्त प्रत्याशी नहीं है। इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ही हम लोगों के लिए बेहतर प्रत्याशी हैं। हम लोगों को कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को ही वोट देकर जिताना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments