Tuesday, September 17, 2024
HomeLokSabha Election 2024Know your candidate: 'हक की बात' पर झरिया आयोजित की गई परिचर्चा

Know your candidate: ‘हक की बात’ पर झरिया आयोजित की गई परिचर्चा

धनबाद। मिशन एयरपोर्ट धनबाद के तत्वावधान में रविवार को श्री अग्रवाल धर्मशाला झरिया में नो योर कंडीडेट, जनता को बात होने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ नाम की कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे धनबाद लोकसभा चुनाव के सभी उम्मीदवार उपस्थित हुए। कार्यक्रम में धनबाद के हक की बात पर विस्तृत चर्चा हुई।

सभागार में उपस्थित लोगों ने मंच पर उपस्थित उम्मीदवारों से कई तरह के सवाल पूछे। धनबाद में एयरपोर्ट, कोयलांचल का प्रदूषण,कोयला क्षेत्र में भूधासन एवम् विस्थापन,झरिया की भूमिगत आग, अच्छे अस्पताल की कमी, प्राइवेट स्कूलों में बेतहासा बढ़ती फीस,धनबाद में पेड़ पौधों की कटाई, पर्यावरण,वायु प्रदूषण के कारण बढ़ती बिमारियां जैसी चुभते सवाल पूछे गए। कार्यक्रम का उदघाटन झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया। पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार की शिक्षा, चरित्र, को देखकर वोट करें। यदि आपका सांसद ईमानदार होगा तो क्षेत्र का विकास निश्चित है। मंच पर उपस्थित उम्मीदवारों में आनंदिता दास, प्रेम प्रकाश पासवान, लक्ष्मी देवी, मोहन सिंह यादव, जनक साह गौड़, संजय कुमार गिरि, के सी सिंह, जहीरूद्दीन खान ने बारी बारी से जबाब दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल जैन एवम धन्यवाद ज्ञापन अखलाक अहमद ने किया। सभागार में आर के प्रसाद, जगदीश गुप्ता, डॉ दिलीप कुमार,अमरेंद्र झा, सरयू प्रसाद, श्रीकान्त अम्बाष्ठ, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023