कतरास: निचितपुर इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर, फुलवार, कतरास एवम् लायंस क्लब ऑफ़ कतरास द्वारा विश्व स्तनपान दिवस के उपलक्ष्य में स्तनपान सप्ताह का एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम के आयोजक श्री कुमार चंदन सचिव, एन. आई. इच. ई. आर. सी. भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था एवं लायंस क्लब के श्रीमती सरिता सिंह, श्रीमती मधुमाला तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के रूप मे फुलवार, प्रधानखंटा, रघुनाथपुर तक भ्रमण कराई गई, साथ ही इस कार्यक्रम में श्रीमती उषा किरण तिर्की प्राचार्या, सहायक शिक्षिका गण एवं कॉलेज के सभी कर्मी गण उपस्थित थें।
Related Posts
KATRAS | कतरास में भी दिखा धनबाद बंद का व्यापक असर
KATRAS | धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर कतरास में अनिश्चितकालीन बंदी का पहला दिन असरदार रहा. कतरास…
अलविदा निमाई दा:रेल आंदोलनकारी कॉमरेड निमाई मुखर्जी नहीं रहे, कतरास में शोक की लहर
कतरास: स्टेशन रोड बंगाल पाडा निवासी व रेल आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले सीपीआई नेता सामाजिक कार्यकर्ता निमाई मुखर्जी…
KATRAS : आधा दर्जन लोगों ने थामा जनशक्ति दल का दामन, कहा-आखिरी दम तक देंगे सूरज का साथ
कांको मोड़ स्थित जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय में बेहराकुदर निवासी दिलीप सिंह एंव बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के पात्थरगड़िया पंचायत से अतीलाल महतो, गोपाल महतो, सूरज सिंह, संजय सिंह, भक्तू महतो आदि ने दल के सुप्रीमो सूरज महतो से औपचारिक मुलाकात की। मौके पर उपरोक्त गणमान्य लोगों ने संगठन के अध्यक्ष श्री महतो के हाथों दल की सदस्यता ग्रहण की