बाघमारा : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डुमरा B.B.C.L गेस्ट हाउस में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक रखी गई जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो जी उपस्थित हुए,बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि आदरणीय श्री केशव महतो कमलेश जी को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनके स्वागत के लिए दिनाँक 08/09/2024 को बाघमारा विधानसभा के लोयाबाद हटिया ग्राउंड में आगमन होगा। उनके जोरदार स्वागत के लिए पूरे बाघमारा विधानसभा के कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। श्री महतो जी पर आस्था रखते हुए खानूडीह पंचायत और भीमकनाली पंचायत के लोग भाजपा छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में फिर से घर वापसी किए, सभी को पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो जी ने माला पहनाकर स्वागत किया. संजय चौधरी,कमलेश महतो,संदीप पाण्डेय,हीरालाल मुर्मू, मनीलाल महतो, संतोष रविदास, चेतलाल महतो, बब्लू रविदास, बिरालाल रवानी,सुदेश रविदास दर्जनों लोग शामिल हुए. मुख्य रूप से उपस्थित लगनदेव यादव, गोपाल महतो, सत्यनारायण पांडेय,बलराम महतो,राजेश राम, राहुल महतो, दयाल महतो, पिंकु पांडेय, डेगलाल महतो, संजय महतो, लखींद्र महतो, इंदल यादव,उपेंद्र दास, संतोष रजवार, सुदेश दास,राजेश महतो, रामरतन मंडल, शंकर महतो, देवानंद महतो, मनोज साव, अमित महतो, रामचंद्र महतो सीताराम महतो, अमृत मांझी, सुनील सिंह,रणधीर सिंह, बब्लू पांडेय, अजय महतो, बिकी महतो, अमित पांडेय, बिक्रम महतो आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Related Posts
BAGHMARA | जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय में आयोजित जोनल कमेटी की साप्ताहिक बैठक में झलका युवाओं का दर्द!
बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की बदलेंगे तस्वीर:सूरज महतो Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS…
BAGHMARA | फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो
BAGHMARA | बेहराकुदर पंचायत अंतर्गत भेलुवाटांड में J.M.S. क्लब के द्वारा फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट बतौर मुख्य…
BAGHMARA | जनशक्ति दल सुप्रीमो सूरज महतो ने किया बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का सघन दौरा, मिल रहा है भरपूर समर्थन
KATRAS | मंगलवार 10 अक्टूबर को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों का जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो ने…