Vijayadashami Milan Samaroh || लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी ने आयोजित किया विजयादशमी मिलन समारोह

Vijayadashami Milan Samaroh |

Vijayadashami Milan Samaroh

Vijayadashami Milan Samaroh || धनबाद बंगाली समाज में विजयादशमी का एक अलग ही महत्व है, दुर्गा पूजा के प्रतिमा विसर्जन के बाद विजयादशमी का मिलन समारोह आयोजन किया जाता है। इस मिलन समारोह में धनबाद के हिरापुर स्थित लिन्डसे क्लब एंड लाइब्रेरी के सभी सदस्यो एवं महिला सदस्या आपस मे मिलकर एक दुसरे को बधाई दिये ।
इस अवसर पर एक संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में लिन्डसे क्लब के सदस्यो एवं सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक गीत,कविता की प्रस्तुति की गई।
क्लब के अध्यक्ष अमलेन्दु सिन्हा ने आये हुये सभी सदस्यो का अभिवादन स्वीकार किए एवं हृदय से सभी को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाए दी।साथ ही
लिन्डसे क्लब के सचिव सलिल विश्वास ने सभी सदस्यो को विजयादशमी कि शुभकामनाएं दिए एवं क्लब को सफलता की नई ऊंचाई में पहुंचाने के लिए सभी सदस्यो का अपना योगदान एवं प्रयास पर जोर दिए।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp