Sunday, September 8, 2024

Monthly Archives: December, 2023

धनबाद जिला आजसु पार्टी के बैनर तले धनबाद नगर निगम गेट के समीप एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का हुआ आयोजन

ग्रामीणों का आरोप है कि वह विगत समय से राज्य सरकार को अपनी जमीन से जुड़े हुए सभी टैक्स देते हुए आए हैं मगर वर्तमान स्थिति में नगर निगम जबरन किसी भी बहाने से टैक्स वसूली के नाम पर ग्रामीणों को परेशान करने का काम कर रहा है.

DHANBAD : सब जूनियर एथलेटिक्स मीट 28 को

प्रतियोगिता 28 दिसंबर को सुबह 7:30 से प्रारंभ हो जाएगा प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया है। बालक एवं बालिका 14 वर्ष तथा बालक बालिका 16 वर्ष का होगा ।

DHANBAD : पीके राय कॉलेज बीबीए छात्रों को आंतरिक परीक्षा देने कि दिलाई अनुमति

एनएसयूआई पीके राय कॉलेज की टीम ने बी.बी.ए के एचओडी बी.एन सिंह से मुलाकात कर समस्या पर चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी एंव कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह ने एचओडी बी.एन सिंह से समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि जितने भी छात्र-छात्राओं का वार्षिक शुल्क जमा न करने के कारण उन्हें आंतरिक परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा है

DHANBAD : शहीद श्यामल चक्रवर्ती को नागरिक सम्मान देने की पहल करे सरकार-आनंद महतो

बैठक में मुख्य रूप से मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो, स्मारक समिति के संरक्षक काशीनाथ चटर्जी एवं मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान उपस्थित थे। शहादत दिवस पर मुख्य अतिथि बगोदर विधायक विनोद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पी के राय कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अली इमाम खान होंगे।

DHANBAD : धनबाद रेल मंडल माल ढुलाई में 136 मिलियन टन लोडिंग कर रचा इतिहास, ओवरऑल एफिशिएंसी शील्ड के साथ 19 अलग-अलग विभागों में...

पूर्व मध्य रेलवे के पांच मंडलों में सबसे अधिक शील्ड धनबाद मंडल को मिले। समारोह में जोन के अधिकारियों के साथ सभी मंडल के डीआरएम उपस्थित थे। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एडीआरएम और सीनियर डीसीएम ने बताया कि करीब 17 हज़ार करोड़ राजस्व संग्रह धनबाद मंडल द्वारा किया गया है वहीं 136 मिलियन टन लोड कर इतिहास रचा है इसके बाद धनबाद रेल मंडल को 19 शील्ड देकर महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया है बता दें कि धनबाद मंडल ने 136 मीलियन' टन लोडिंग कर इतिहास रच दिया है।भारतीय रेलवे में यह अब तक की सर्वाधिक लोडिंग हैं

PRESS CONFERENCE: कांग्रेस के 28 दिसंबर को स्थापना दिवस पर वरिष्ठ एवं निष्ठावान जनों को किया जाएगा सम्मानित

जिलाध्यक्ष श्री ने कहा उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस अतीत के निवं पर भविष्य के निर्माण पर विचार गोष्ठी करेगी। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कांग्रेस कार्यकताओ के बीच अपने कार्यकाल एक वर्ष का रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होने कहा मेरा एक साल संतोष जनक रहा है। स्थापना दिवस समारोह मे अपने पूर्वजो कि कुर्बानी को याद कर संगठन सशक्तिकरण अभियान को और मजबूती से तेज करेगें।

BAGHMARA : अभियान के 15 वें दिन खानूडीह पंचायत पहुंचा सूरज महतो का कारवां, गगनचुंबी नारों से गुंज्यमान हुआ इलाका

संगठन के सुप्रीमो श्री महतो ने कहा कि बाघमारा में परिवर्तन के लिए उनका कारवां लगातार विधानसभा क्षेत्र के पंचायतों व वार्ड के मुहल्लों व कसबों में पहुंच रहा है। मैं लोगों से सीधा रू-बरू हो रहा हूं। लोग अपनी समस्या बता रहे हैं। लोगों से मिलकर पता चल रहा है कि इतने सालों में बाघमारा में विकास के नाम पर सिर्फ लूट-खसोट हुआ। लोग अपनी समस्या को लेकर बहुत परेशान हैं।

BAGHMARA : 14 वें दिन महुदा एवं दरिदा पंचायत पहुंचा जनशक्ति‍ दल का कारवां

इस दौरान सुप्रीमो श्री महतो ने कहा कि पूरे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है। उन्होंने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाघमारा कि जनता खुश मन से बतौर आशीर्वाद एक मुट्ठी चावल दे रहे हैं। इस दौरान उनके साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता भी जनसंपर्क अभियान में चल रहे हैं।

KATRAS : होली मदर्स एकाडेमी में विंटर कार्निवाल का किया गया भव्य आयोजन, विद्यालय की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन श्रीमती विजया राय बोलीं-बच्चों को अनुशासन...

मेले का मुख्य आकर्षण रहा स्टेज पर हो रहे गीत संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुतियां बच्चों ने अलग-अलग गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया जो काफी सराहनीय थे| छोटे-छोटे बच्चों के साथ अभिभावकों के लिए कैटवॉक का भी आयोजन किया गया था|बच्चों ने अपनी रचनामकता का परिचय देते हुए कला, गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान पर आधारित कई तरह के संचालित मॉडल की प्रदर्शनी लगाकर सभी को अभिभूत कर दिया|

DHANBAD : जिला खनन टास्क फोर्स ने 156 टन अवैध कोयला लदे 11 वाहनों को किया जब्त

निरसा में 3, बरवाअड्डा में 2, बलियापुर में 1 एवं गोविंदपुर में 1 एफआईआर दर्ज की गई है। निरसा के सपन गोराई, संकट मोचन इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक तिवारी सहित ट्रक के चालक एवं मलिक पर प्राथमिक दर्ज की गई है। इस कार्रवाई में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 श्री अमर कुमार पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, माइंस इंस्पेक्टर श्री विनोद प्रमाणिक के अलावा संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Most Read