Saturday, October 5, 2024

Monthly Archives: January, 2024

Asrafi Hospital Me Jamkar Hangama : अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप, इलाज के दौरान हुई नवजात की मौत

घटना को लेकर बताया जा रहा है की करमाटांड़ की रहने वाली अनीशा मोदक को प्रसव पीड़ा के बाद शनिवार रात 12:00 बजे परिजनों ने असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं अस्पताल द्वारा मरीज के परिजन को कहा गया की मरीज की हालत खराब है और जल्द सीजर ऑपरेशन करना पड़ेगा।

75th Republic Day | जेएमएम नेता राजेंद्र प्रसाद राजा अलग अलग स्थानों पर किया झंडोत्तोलन, दी राष्ट्र को सलामी

इस अवसर पर शहीद भगत सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राजा, अधिवक्ता टिंकू सिंह एवं भैरवनाथ महतो, राजु खान, बिष्णु कुमार, संजय महतो, बिंदुल लाहिरी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल में झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने झंडोत्तोलन किया।

75th Republic Day 2024 | होली मदर्स एकेडमी फुलवार में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

विद्यालय के प्राचार्य श्री मानस घोषाल के कर कमलों द्वारा झंडोत्तोलन किया गया

Holy Mother’s Academy Phulwar Me Laya Gya Karyashala | दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग के तहत हुआ आयोजन

आयोजन का शुभारंभ प्राचार्य श्री मानस घोषाल उप प्राचार्य पवित्र आचार्य तथा प्रवक्ता सुलगना वसक तथा ग्लोरिया अल्फोन्जे ने दीप प्रज्वलित कर किया।

Chhatabad 10 Number Me Dr. BR Ambedkar Ki Murti Ka Kiya Gaya Anawaran | बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी सूरज महतो ने...

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी पोदीन भुईयां एवं सभा की समाप्ति एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी राजेश भुईया ने किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत ढोल नगाड़े के साथ किया गया। साथ ही कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत प्रतीकात्मक ब्लू रंग का अंगवस्त्र ओढाकर स्वागत किया।

Chhatabad 10 Number Me Dr. BR Ambedkar Ki Murti Ka Kiya Gaya Anawaran | समाजसेवी नरेश दस ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को किया...

अनावरण समारोह में शामिल होकर समाजसेवी नरेश दास ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नमन किया। उन्होंने सभा को संबोधित किया। अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की दृढ़ संकल्प l

Chhatabad 10 Number Me Dr. BR Ambedkar Ki Murti Ka Kiya Gaya Anawaran | समाजसेवी सह वार्ड नंबर दो के भावी पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद...

अनावरण समारोह में शामिल होकर समाजसेवी सह वार्ड नंबर दो के भावी पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद शहाबुद्दीन ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नमन किया। उन्होंने सभा को संबोधित किया। अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की दृढ़ संकल्प l

Jharkhand Andolankari Neelkanth Rawani Ko Dhanbad DC Ne Kiya Sammanit | उपायुक्त ने शाॅल ओढाकर एंव प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मौके पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन , वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दन , अपर समाहर्ता बिनोद कुमार , सहित जिला के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। नीलकंठ रवानी को झारखंड आदोंलनकारी का सम्मान मिलने पर पूर्व सांसद रवीन्द्र

Chhatabad 10 Number Me Dr. BR Ambedkar Ki Murti Ka Kiya Gaya Anawaran | समाजसेवी वशिष्ठ चौहान माल्यार्पण कर बाबा साहेब को किया नमन

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी पोदीन भुईयां एवं सभा की समाप्ति एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी राजेश भुईया ने किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत ढोल नगाड़े के साथ किया गया। साथ ही कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत प्रतीकात्मक ब्लू रंग का अंगवस्त्र ओढाकर स्वागत किया।

Baba Bhim Rao Ambedkar Ki Murti Ka Anawaran | छाताबाद दस में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का झामुमो नेता रतिलाल टुडू ने किया...

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी पोदीन भुईयां एवं सभा की समाप्ति एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी राजेश भुईया ने किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत ढोल नगाड़े के साथ किया गया। साथ ही कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत प्रतीकात्मक ब्लू रंग का अंगवस्त्र ओढाकर स्वागत किया।

Most Read