Dhanbad। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार से शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। इस मौके पर डीएपी व एनसीसी के दो – दो प्लाटून तथा सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, जेएपी, होमगार्ड, आरपीएसएफ व भारतीय स्काउट एंड गाइड के एक – एक प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया। 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। वहीं कोलफील्ड स्कूल, सरायढेला के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। 13 अगस्त को उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड के पूर्वाभ्यास व समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। यहां पूर्वाह्न 9:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद धनबाद समाहरणालय में 10:00 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 10:20 बजे पूर्वाह्न, मिश्रित भवन में 10:30 बजे पूर्वाह्न, गांधी सेवा सदन 10:45 बजे पूर्वाह्न, रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:00 बजे पूर्वाह्न तथा पुलिस लाइन धनबाद में 11:10 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जाएगा.
Related Posts
हिंदी साहित्य व लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान | कोयलांचल विश्वविद्यालय में सम्मानित हुए बोकारो के पत्रकार दीपक सवाल, बधाईयों का लगा तांता
हिंदी साहित्य व लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान | विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के…
विडंबना: 30 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिली नौकरी और न ही मुआवजा, मर मिटने की कसम के साथ दो माह से धरने पर बैठा है कार्तिक गोराई
न्याय की मांग को लेकर श्री गोराई ने रोते बिलखते हुए लगाया कई अधिकारीयों व नेताओं से विनती अर्जी। कोई नहीं किया इनका समस्या का निदान। अंत में अपने को थके हरे हुए समझ मर मिटने की कसमें खाते हुए अपने पुरे परिवार के साथ लगभग दो माह से बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ बेड़ा कोलियरी गेट के समीप धरना दें रहें है।
निगम नहीं सुनता है कोई बात, खराब स्ट्रीट की उपायुक्त को देनी पड़ी जानकारी:समाजसेवी राजेश स्वर्णकार
कतरास: सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेश स्वर्णकार ने धनबाद उपायुक्त को X पर जानकारी देते हुए कतरास बाजार वार्ड नंबर-१ अंतर्गत डॉक्टर…