बाल विवाह, बाल यौन शौषण एवं बाल श्रमिक के खिलाफ महिलाओं ने ली शपथ
BAGHMARA | बाल विवाह, बाल मजदूरी एवं यौनिक हिंसा के खिलाफ आज झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा अपर मांदरा बस्ती में महिला मण्डल के के सदस्यों के साथ बैठक किया गया। उक्त बैठक में चर्चा करते हुए झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के फिल्ड मॉबलाइजर बेला कुमारी ने कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध है, बाल विवाह के कारण बच्चे शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित होते हैं। बैठक में बाल विवाह के ख़तरें एवं दुष्परिणाम चर्चा किया। बेला कुमारी ने यौनिक हिंसा, बाल मजदूरी की विस्तृत जानकारी दिया। बैठक के अंत में उपस्थित सभी लोगो ने बाल विवाह न कराने की शपथ ली एवं बाल विवाह होने पर विभाग एवं संस्था को यथा शीघ्र सूचना देने का निर्णय लिया गया।बैठक में उपस्थित मांदरा पंचायत की महिलाओ ने अपने पंचायत को बाल विवाह बाल ट्रैफिकिंग बाल यौन शोषण एवं बाल मजदूरी मुक्त बनाने का संकल्प लिया। मौके पर रूबी देवी, सिमली देवी, आखरी देवी, पारो देवी, रेखा देवी, सुषमा देवी,ruby मंजू देवी, चंदा कुमारी, राधा देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।