TISRA | नशा मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को पर्जन्य बीएड कॉलेज की ओर से एम ओसीपी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मैके पर सिंदरी विधायक इंदरजीत महतो की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी मौजूद थी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा से कैसे दूर रहे और उससे क्या हानि है इसका संदेश लोगों को दिया गया। नुक्कड़ नाटक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी इस नुक्कड़ नाटक को बीएड कॉलेज बलियापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया था। जंहा भाजपा नेत्री तारा देवी, बी एड कॉलेज की प्राचार्य स्मृति नागी के अलावे शिक्षक शामिल थे। मौके पर विधायक धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी ने छात्र छात्राओं को होंसला अफजाई करते हुए बताई कि नशा समाज के लिए एक कोढ विमारी की तरह है। जिसका रोगी भी हम सब हैं और बैध भी हम सभी है। जिसका ईलाज हम सब स्वयं कर सकते हैं। जिसके लिए समाज को जागरूक करने की जरूरत है।जो नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बीएड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अच्छा संदेश समाज को देते हुए आईना दिखाने का काम किया। इस तरह का आयोजन अगर हर स्कूल, कॉलेज की ओर की जाय तो मैं समझती हूं कि बहुत हद तक नशा से मुक्ति स्वतः मिल जायेगी। अगर कोई नशा करता है तो उसका परिवार पूरी तरह से बिखर जाता है, बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ता है, परिवार में भुखमरी आ जाती है। काम धंधे शराब के नशे के कारण छूट जाते है, नशा समाज में बुराइयां लाती है, इसलिए समाज को और देश को मजबूत बनाने के लिए नशा नही करना चाहिए। मौके पर कार्तिक कुमार, संतोष कुमार, संदीप तिवारी, सुनील मजुमदार, कुलदीप साव, मंटु रवानी, अरविंद खत्री, शैलेश सिंह, अनिल कुमार, विजय सिंह, राजेश चौधरी, समीर प्रमाणिक आदि शामिल थे।
Related Posts
JHARIA : 26 वर्षीय युवक घर के अंदर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी फंदे बनाकर जीवन लीला किया समाप्त
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp झरिया। झरिया थाना अंतर्गत कतरास मोड़ कालोनी निवासी…
JHARIA | तिसरा थाना में नये थानेदार ने किया पदभार ग्रहण
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp अपराधिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर:शंकर विश्वकर्मा JHARIA…
JHARIA : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने लगाई निशुल्क नेत्र जांच शिविर, लगभग 210 महिला-पुरुषों ने कराई अपनी नेत्र की जांच
सर्व प्रथम शिविर का उद्घाटन संगठन के धनबाद ग्रामीण अध्यक्ष अशोक साव व महानगर अध्यक्ष विकास साव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत किया। जंहा एआइजी नेत्र जांच अस्पताल धनबाद के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच हुई। जिसमे आसपास के करीब 210 महिला पुरुष नेत्र जांच कराया।