कतरास: कतरास बाजार स्थित डॉक्टर पाडा में निशुल्क नेत्र जाँच व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन कतरास थाना प्रभारी असीत कुमार सिंह व ब्रह्माकुमारी कतरास संचालिका प्रतिभा दीदी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. दुर्गापूजा समिति, एशियन जालान सुपर स्पेस्लिटी हॉस्पिटल एवं मणिपाल सिग्ना हेल्थ इन्सुरेन्स के संयुक्त प्रयास से यह शिविर लगाया गया था. शिविर में 100 मरीजों का नेत्र जाँच,सुगर जाँच, प्रेसर जाँच एवं स्वास्थ्य जाँच मरीज का किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार, प्रदीप गुप्ता, भोला शर्मा, सतिनाथ नियोगी, संजय साव, कतरास भाजपा मंडल महामंत्री सूर्यदेव मिश्रा, कपिल मिश्रा, प्रदीप महतो, विवेक खंडेलवाल, गोपाल बोस विमल रजवार, मानबोध स्वर्णकार रंजन दास गुप्ता , अभिजीत गुप्ता, काजल सेनगुप्ता, शिबू सेनगुप्ता,अमिताभ सेनगुप्ता आदि मौजूद थे.
नि:शुल्क नेत्र जांच व स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
