KATRAS | रामकनाली ओपी पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर झाझीपहाड़ी स्थित दास टोला के पास अवैध लोहा ले जाते हुए टोटो सहित एक युवक को पकड़ा. उक्त टोटो में बीसीसीएल का कलपुर्जे एवं पानी की पाइप लोड था. लोहा चोरों का दुस्साहस देखिए बेखौफ होकर दिन के उजाले में ही लोहा की तस्करी की जा रही थी. ओपी प्रभारी वीके चेतन ने बताया कि एक टन लगभग अवैध लोहा ले जाते हुए टोटो सहित चालक मो इमरान ऊर्फ कालू को पकड़ा गया. पुलिस ने एएसआई आनंद मासीहेरेन के बयान पर टोटो चालक मो इमरान व मो मंजर आलम पर आईपीसी की धारा 379,414 के तहत प्राथमिकी दर्जकर लिया हैं. वही चलाक इमरान को जेल भेज दिया गया. वही दूसरे आरोपी मंजर आलम फरार हैं. फरार आरोपी मंजर का कलाली फाटक में लोहे का अवैध कारोबार चलता है जो कतरास थाना क्षेत्र में पड़ता है.
Related Posts
याद किए किए निमाई दा: भारतीय क्लब में शोकसभा का किया गया आयोजन, नम आखों से दी गई श्रद्धांजलि
भारतीय क्लब के सदस्यगण एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर अपने प्रिय साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर वक्ताओं कहा कि निमाई दा के निधन से समाज को बहुत ज्यादा नुक्सान हुआ है। निमाई दा क्लब के उपाध्यक्ष थे। क्लब ने अपना एक मार्गदर्शक साथी खो दिया है, जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती है।
KATRAS | भारतीय क्लब में मनाई गई साहित्यकार सह स्वतंत्रता सेनानी प्रेमचन्द की जयंती
KATRAS | दिनांक 31-7-2023 को संध्या 8 बजे महान् साहित्यकार,स्वतंत्रता सेनानी प्रेमचन्द जी की जयंती भारतीय क्लब में मनाई गई।…
KATRAS | नगर निगम के सफाई अभियान से कतरासवासी खुश
KATRAS | दुर्गा पूजा के मद्देनजर कतरास नगर निगम द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है. कतरास में दुर्गा…