महुदा । भाटडीह ओपी परिसर में प्रभारी बालमुकुंद सिंह के अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ शांति समिति के सदस्यगण मौजूद रहे। पूजा समिति के सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से सहयोग की मांग की। रोड के किनारे उगे झाड़ियों कि सफाई, लाइट कि व्यवस्था , त्योहार मनाने वाले झंडा पताखा अपने समुदाय तक ही सीमित रखना,कुछ जगहों से झाकी सुबह में निकाला जायगा जहा पुलिस कि मौजूदगी, रोड पर कई जगहों में जानवर खुले में बैठना सहित कहीं छोटी-मोटी बातों को रखा गया ।वहीं प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी समस्या का समाधान होगा, पांचो पंडालो में वालंटियर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया,दुर्गा पूजा में किसी भी अवसर पर डीजे का प्रयोग नहीं करना है। डीजे पर पूरी तरह से न्यायालय के आदेशानुसार निर्गत कथन का पालन करना है। दुर्गा पूजा के दौरान अशांति और अफवाह फैलने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी। किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या और अफवाह वाले मैसेज की सूचना तत्काल पुलिस और पूजा के दौरान जारी सहायता नंबर पर देना है।पूजा के दौरान मेला घूमने वालों में सभी समुदाय के लोग शामिल रहते हैं। ऐसे में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना है और शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाएं । मौके पर मुखिया संपत घोषाल, मुखिया बदरूदिन अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि आदर मिश्रा , तेतुलिया -2 उपमुखिया प्रतिनिधि पवन तिवारी ,अब्दुल समद अंसारी ,रेनू कुमारी ,सुषमा देवी , बसंती देवी, संजय सहित अन्य गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित थे।