Friday, September 20, 2024

Monthly Archives: December, 2023

KATRAS : डॉक्टर पाड़ा में लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर, अस्सी लोगों ने कराई जांच

शिविर मे लगभग अस्सी (80) लोगों ने अपना नेत्र जाँच करवाया। इस अवसर पर मुख्यरूप से सामाजिक कार्यकर्ता एवं मंदिर समिति के संग्रक्षक राजेश स्वर्णकार,मंदिर सामिति का अध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता,सचिव श्री काजल सेंगुप्ता,सचिव श्री शिबू सेंगुप्ता,संग्रक्षक श्री एस  एन  नियोगी श्री लालू राय एवं विनोद प्रमाणिक तथा आई डी एफ सी फर्स्ट भारत से दयानन्द पासवान,सूरज पाण्डेय,दीपक कुमार एवं ए एस जी आई अस्पताल से श्याम कुमार श्रीवास्तव , संजय रजक उपस्थित हो कर शिविर का सफल रूप से संचालन किये।

KATRAS : काॅमरेड बासुदेव आचार्या के निधन पर भारतीय क्लब कतरासगढ़ में श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

श्रद्धांजलि सभा को जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मृणाल ने बासुदेव आचार्या के आंदोलन एवं सांसद के रूप में देश को योगदान पर चर्चा किया गया। सीटू नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा,इंदर सिंह,अरविंद घोष, जय मजुमदार,अधिवक्ता जे. डी.बनर्जी,हरिनारायण सिंह, पिंटू राहा एवं अन्य साथियों ने बासुदेव आचार्य को श्रद्धांजलि दी ओर अपना सभा को संबोधित किया।

BAGHMARA : ग्यारहवें दिन जनशक्त‍ि दल का कारवां पहुंचा हरिणा पंचयात, समर्थन उठे सैंकड़ों हांथ, बोले सूरज महतो-विकास के किरणों से कोसों दूर है...

श्री महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का यही प्‍यार और आशीर्वाद मिलता रहा तो बाघमारा में परिवर्तन लाने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के गांव और कॉलोनी विकास के किरणों से कोसों दूर है। अगर चुनाव में सफलता मिली तो यहां की जनता को विकास की मुख्‍यधारा से जोड़ा जाएगा। स्वास्थ्‍य और शिक्षा की सुविधा सुधारी जाएगी।

DHANBAD : 16 सूत्री मांगों को लेकर ज्वाइंट फॉर्म्स ऑफ यूनियन बैंक ऑफ़ यूनियन ने यूनियन बैंक के बाहर किया धरना-प्रदर्शन

प्रदर्शन कार्यों के द्वारा विगत 23 जून को भी प्रदर्शन किया गया था जहां अधिकारियों के द्वारा सभी मांगों को मानकर उनका जल्द पूरी करने की बात कही गई थी लेकिन इतने समय बीतने के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है जिसको लेकर बुधवार को जॉइंट कॉमर्स ऑफ यूनियन बैंक ऑफ यूनियन के द्वारा पुनः धरना प्रदर्शन किया जा रहा है साथ ही यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो आगामी 25 जनवरी को इसके खिलाफ हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

DHANBAD : लोहारबरवा में मनाई जाएगी खोरठा कवि श्रीनिवास पनुरी की 103 वीं जयंती- खोरठा गीतकार विनय तिवारी

खोरठा कवि श्री निवास पानुरी की 103 वीं जयंती 25 दिसम्बर को लोहार वरवा में धूमधाम से मनाई जाएगी । उक्त अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टुंडी के लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो जी होंगें। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सी, डब्लू ,सी के चेयरमैन एवं आवाज 7 डेज़ के संपादक उत्तम मुखर्जी होंगें ।

DHANBAD : बी.सी.सी.एल. श्रमिकों के समस्यायों पर हुई वार्ता, कई विंदुओं पर डीपी ने जताई सहमति: महामंत्री धकोक संघ

धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह सुरक्षा बोर्ड सदस्य उमेश कुमार सिंह ने बर्षो से लम्वित समस्या जैसे बी.सी.सी.एल. के श्रमिकों का 13 दिनों का बकाया बेतन का भुगतान, जन्मतिथि सुधार, उम्र विवाद, नियोजन, पदोन्नती, क्लर्क की पदोननती एवं शेष बचे हुये कलर्क की परीक्षा सहित अन्य विषयो पर प्रबंधन को अवगत कराया जिस पर प्रबंधन की ओर से साकारात्मक पहल करते हुये यथाशीध्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

DHANBAD : अजीत राय के द्वितीय पुण्यतिथि पर स्मृति साहित्य सम्मान का प्रथम आयोजन

इस कार्यक्रम का संचालन भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंचासीन में बांग्ला के चर्चित लेखक समीर भट्टाचार्य,कवि कंकन गुप्ता,अजीत राय स्मृति साहित्य सम्मान समिति धनबाद के सचिव अनवर शमीम व कोषाध्यक्ष दीपांकर बराट, मीना भट्टाचार्य, मनमोहन पाठक,चंदन सरकार, ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल आदि लोग थे।

DHANBAD : रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा ने किया राहुल का पुतला दहन

मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें संसदीय मर्यादा और मूल्यों का तनिक भी ज्ञान नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारतीय राजनीतिक के एक विकृत मानसिकता के जालंधर उदाहरण है। अगर राहुल की पूरी राजनीति करियर पर ध्यान दिया जाए तो यह बात सात साबित हो जाएगी कि वह अभी भी पप्पू है।

JHARIA : चोरी के जेवरात बेचने वाले चोर को झरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ऐना कोठी  निवासी अधिवक्ता महेंद्र गोप 7 दिसंबर को अपने ससुराल शादी समारोह में सपरिवार भाग लेने के लिए गए हुए थे। इधर चोरो  ने बंद घर को अपना निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़कर नगद सोना चांदी सहित लगभग 7 लाख रुपये की लागत समाग्री चोरी कर चलते बने थे।

JHARIA : भाजपा नेताओं ने किया तिसरा थाना का घेराव, लगाया एएसआई पर दुर्व्यवहार का आरोप

भाजपा नेताओं में इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर कार्य समिति सदस्य धर्मजीत सिंह, संतलाल प्रमाणिक, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो सैकड़ो की संख्या कार्यकताओं द्वारा थाने का घेराव किया गया और नारेबाजी की गई। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस तरह की दुर्व्यवहार किसी के साथ भी की जाती है तो वह काफी निंदनीय है।

Most Read