
झरिया। बलियापुर प्रखंड के अंतर्गत झरिया विहार कॉलोनी बेलगड़िया में भीमराव अंबेडकर स्कूल के प्रांगण में बाल गोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया।सर्व प्रथम बालासोर रेल हादसा में हुए मौत के शिकार यात्रियों को श्रद्धासुमन अर्पित व मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात भीमराव अंबेडकर स्कूल के प्रांगण में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा पौध रोपण कराया गया. बाल गोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और जागरूकता का संदेश दिया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएनएल के एसडीओ अनिल कुमार दास ने बताया कि वर्तमान में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है।