December 5, 2023

DHANBAD | कोयलांचल धनबाद में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो सकें..इसको लेकर धनबाद पुलिस ने सुरक्षा का पुख़्ता इंतजाम किया है.. इसी क्रम में शुक्रवार को शहर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया ,जिसमें जिले के सिटी एसपी अजीत कुमार,ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी और ट्रैफिक डीएसपी सहित सैकड़ो जवान शामिल रहे वही फ्लैग मार्च शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र ,धनबाद थाना क्षेत्र और बैंक मोड़ थाना क्षेत्र,धनसार थाना क्षेत्र में मार्च निकाला… वही सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया की दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर चल रहे तैयारियों के बीच आम लोगों को यह संदेश दिया गया है कि पुलिस प्रशासन इस दुर्गा पूजा में उनकी सुरक्षा के लिए तैयार है साथ ही कहा कि इस फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि इस दुर्गा पूजा उत्सव में पर्याप्त सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किया गया है।.. वहीं उन्होंने आम लोगों से यह अपील भी किया है कि सभी लोग खुशी-खुशी दुर्गापूजा उत्सव मनाएं और एक दूसरे का सहयोग करें ..धनबाद पुलिस आपके सहयोग में हमेशा तत्पर है.. इधर धनबाद में दुर्गा पूजा को लेकर धनबाद ट्रैफिक पुलिस ने विशेष तैयारी की है..जहां इस बार दुर्गापूजा को लेकर कई रूट वन वे रहेगें और कुछ रूट डायवर्ट किए गए..सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पार्किंग व्यवस्थ का पूरा खाका तैयार कर लिया है. धनबाद पुलिस लाइन में इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को टिप्स दिया.. डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार ने बताया कि धनबाद जिला के सभी चौक चौराहा पर ट्रैफिक जवान और QRT की टीम को तैनात किया गया है, ताकि धनबाद में आम जनता कहीं भी मेला देखने जाए तो किसी को भी कोई भी परेशानी न हो. दुर्गा के दौरान पंडालों व अन्य भीड़-भाड़ और सड़को पर पुलिस की पैनी निगाह होगी, वहीं इसके साथ ही संवेदनशील और धार्मिक स्थलों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *