
BALIYAPUR | झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के धनबाद जिला अध्यक्ष शिरीष सिंह के नेतृत्व में रविवार को कृषक मित्र संघ ने सरकार से मानदेय लागू कराने की मांग को लेकर क्षेत्र के पहाड़पुर गांव स्थित सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो का आवास का घेराव किया। कृषक मित्रों का कहना है कि वे लोग वर्ष 2013 से कृषि विभाग से जुड़कर केंद्र एवं राज्य सरकार के कृषि योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष उत्तम कुंभकार, जगदीश महतो, गंगाधर गोप, काजल रजक, काशीनाथ गोराई, बलदेव मालाकार, त्रिलोचन महतो मोहम्मद कलीम, राजेश महतो, जितेंद्र मोदक, योगेश मांझी, अजय कुमार महतो, इलताफ अंसारी,फरीदा बानो, त्रिलोचन महतो, प्रकाश यादव, राजेश महतो, मथुरा महतो ,मदन महतो, रविलाल सोरेन, जितेन मोदक, गोपाल महतो, प्रकाश महतो , युधिष्ठिर महतो, कांति महतो, योगेश्वर मांझी आदि मौजूद थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें