Saturday, July 27, 2024
Homeझारखण्डJHARKHAND | विधानसभा अध्यक्ष ने आज बुलायी है सर्वदलीय बैठक

JHARKHAND | विधानसभा अध्यक्ष ने आज बुलायी है सर्वदलीय बैठक

28 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा मॉनसून सत्र, लौटाए गए विधेयक फिर लाने की तैयारी

RANCHI | कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। इसी कड़ी में सदन के सुचारू रूप से संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है। इस बैठक में कई लोग शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए सभी दलों को आमंत्रित किया गया है। लेकिन भाजपा अब तक इस सर्वदलीय बैठक से दूरी बना कर रखा हुआ है। आज की बैठक के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अलग-अलग बैठक करेंगे। इसके बाद 28 जुलाई से चार अगस्त तक सदन चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक के लिए कई दलों को निमंत्रण भेजा गया है। आज की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, बीजेपी के सचेतक बिरंची नारायण, आजसू, भाकपा माले, एनसीपी और निर्दलीय विधायक समेत अन्य दलों के नेता को बुलाया गया है। हालांकि बीजेपी अब तक इस सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुआ है। सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष तैयारियों में जुट गया है। मॉनसून सत्र को लेकर 27 जुलाई को पक्ष और विपक्ष की अलग-अलग बैठक होगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष की बैठक होगी। जबकि बीजेपी विधायक दल की बैठक बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में होगी।28 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में कई विधेयकों को सरकार फिर से ला सकती है। सूत्रों की मानें तो जिन विधेयकों पर राजभवन ने जिस तरह की आपत्ति के साथ सरकार को वापस किया था, उन आपत्तियों को दूर कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मॉब लिंचिंग विधेयक इन विधेयकों में अहम विधेयक है। इसके अतिरिक्त ओबीसी आरक्षण बिल, 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक, जैन विश्वविद्यालय विधेयक शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments