September 19, 2023

RANCHI | कारोबारी विष्णु अग्रवाल आज फिर ईडी के सामने पेश होंगे। उनसे रांची के चेशायर होम, पुगडू और सिरमटोली में सेना की जमीन समेत कई अन्य जमीन की खरीद-बिक्री में हुई हेराफेरी के संबंध में पूछताछ की जाएगी। उन्हें आज 11 बजे तक ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय हिनू पहुंचने को कहा गया है। इसके लिए उपस्थित होने का समन ईडी पहले ही भेज चुकी है। कारोबारी विष्णु अग्रवाल को इससे पहले 17 जुलाई को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ईडी से तीन सप्ताह का वक्त मांगा थाप् पर जांच एजेंसी ने उन्हें ज्यादा वक्त नहीं दिया। उन्हें फिर 26 जुलाई को बुलाया है। हालांकि आज भी वे ईडी के समक्ष उपस्थित होंगे या नहीं, इसको लेकर संशय है। आशंका है कि स्वास्थ्य कारणों से वे बुधवार को भी एजेंसी के समक्ष अपनी उपस्थित टाल सकते हैं। गौरतलब हो कि जमीन से जुड़े मामले को लेकर खुलासा तब हुआ जब रांची के अफसर अली को ईडी ने गिरफ्तार किया। विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा गया।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *