वर्ष 1991 में शहीद बाबा तिलका मांझी चौक का नामकरण किया गया था और वर्ष 2000 में बाबा तिलका मांझी का आदमकद प्रतिमा का अनावरण माननीय सांसद सह झामुमो के अध्यक्ष गुरुजी शिबू सोरेन ने किया था। चौक नामकरण एवं स्थापना काल के तीन वरिष्ठ नेता गोपाल बर्नवाल, शिबू मांझी और शिक्षक दर्शन सिंह का समारोह में सम्मान किया गया।