September 29, 2023

NICHITPUR | ईस्ट बसुरिया अंतर्गत निचितपुर टाउनशीप शिव मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में समर्पण एक नेक पहल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तैकण्डो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथियों ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार, तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य इसराफील उर्फ लाला, पूर्व मुखिया मो आजाद का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर धनबाद का नाम रौशन करने के लिए मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जीप सदस्य इसराफील उर्फ लाला ने सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने व खेल के क्षेत्र में नाम रौशन करने के लिए बधाई दी व भविष्य में हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मो आज़ाद ने खिलाड़ियों की बेहतरीन उपलब्धि के लिए बधाई दी व भविष्य के लिए शुभकामना दी। तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव ने कहा कि खेल भावना सिर्फ शरीर को स्वस्थ नही करती बल्कि राष्ट्र को मजबूत करने की दिशा में भी काम करती है। युवाओ को खेल के लिए हर सम्भव सहयोग किया जाना चाहिए और ऐसे ही सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व धनबाद का नाम रौशन करें। ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल का भी महत्व को समझा जाना चाहिए। और खेल के क्षेत्र में भी भविष्य निर्माण कर राष्ट्र का नाम रौशन कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक जमुना पासवान ने किया. कार्यक्रम का आयोजन दीपेश चौहान के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *