
कतरास: बुधवार 29 नवंबर को कांको स्थित प्रधान कार्यालय में संगठन के साथियों की बैठक हुई, जिसमें बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों युवाओं ने जनशक्ति दल की सदस्यता ली। मौके पर मौजूद संगठन के सुप्रीमो सूरज महतो ने आगंतुक साथियों का आभार व्यक्त करते हुए ससम्मान संगठन में स्वागत किया। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में पिछले बीस सालों में विकास के जो काम होनी चाहिए थी वो नहीं हुआ। नतीजतन आज यहां बेरोजगारी, अशिक्षा, अचित स्वास्थ्य सुविधा आदि की अनुपलब्धता के हालात हैं। श्री महतो ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के सर्वांगिण विकास के लिए 20 साल काफी लंबा समय होता है। अगर वर्तमान व पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने इमानदारीपूर्वक समाजहित में कार्य किया होता तो आज यह स्थिति नहीं होती। श्री महतो ने कहा कि सिर्फ पूर्व के नेताओं ने अपनी जेब भरने का काम किया। यही कारण है कि बाघमारा की जनता नउम्मीदी के दौर से गुजर हैं। श्री महतो ने कहा कि जनशक्ति दल से लोगों की आशा और उम्मीदें जगी हैं, जिसे मैं जनशक्ति दल के अध्यक्ष होने के नाते कभी टूटने नहीं दुंगा। श्री महतो ने अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया।