Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD | 1 नंवबर से अनिश्चितकाल के लिए धनबाद बंद, जिला चैंबर...

DHANBAD | 1 नंवबर से अनिश्चितकाल के लिए धनबाद बंद, जिला चैंबर को मिला पुराना बाज़ार का साथ, ‘कार सेंटर’ के मालिक दीपक अग्रवाल पर गोली चालन की घटना से गुस्से में हैं व्यवसायी, बंदी की सफलता के लिए निकाली गयी जुलूस

DHANBAD | मंगलवार 31 अक्टूबर को संध्या 6 बजे पुराना बाज़ार स्थि‍त होटल चंद्रकला में चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के संचालन समिति के सम्मानित सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से व्यापारी हित में निर्णय लिया गया की जिला चैंबर द्वारा आहूत बंद का चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार पूर्ण समर्थन करेगा। मालूम हो कि जिला चैंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार से 1 नंवबर को धनबाद बंद में समर्थन का लिखत आग्रह किया था। इस विषय पर हुइ आज की बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार संचालन समिति के सदस्य राजेश गुप्ता, भीखू राम अग्रवाल, सोहराब खान, विजय सैनी, प्रदीप नारनोली, संजय पांडेय, राज कुमार गुप्ता, दीपक सिंह, दिनेश प्रसाद, नवनीत रिटोलिया, इमरान अली, दीपक झा, नितिन अग्रवाल, मो सलाउद्दीन महाजन, इंद्रजीत सिंह, गोपाल प्रसाद गुप्ता, मो तनवीर, दिनेश कुमार, दीपक ठक्कर आदि मौजूद थे। बैठक के बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के संचालन समिति के सदस्यों ने जुलूस निकाल कर पुराना बाज़ार का भ्रमण कर दुकानदारों से अपनी अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की। मालूम हो कि 28 अक्टूबर की रात करीब 8 बजकर 45 मिनट में धनबाद में बैंक मोड़ थाना इलाके में ‘कार सेंटर’ नामक प्रतिष्ठान के मालिक दीपक अग्रवाल अपनी दुकान में बैठे थे. तभी अपराधियों ने गोली मार दी थी. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है. बताया जाता है कि दीपक को पहले से रंगदारी के लिए धमकी मिल रही थी. इस घटना के बाद से जिलेभर के व्यवसायी गुस्से में हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments