धनबाद: धनबाद में एकबार फिर बुधवार को गोली बारी की घटना से खून बहा. यह घटना सुबह 11 बजे के लगभग हुई है. जिनको गोली मारी गई है, उनका नाम कृष्णा मंडल बताया गया है.
वह गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमाघाटा बिजली ऑफिस से थोड़ी दूर पर अपनी दुकान पर बैठे थे. उनके साथ दुकान का एक स्टाफ भी था. बाइक पर सवार दो अपराधी दुकान पर पहुंचे. बिना कुछ कहे- सुने फायरिंग कर दी. इस घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फ़ैली. लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी पहुंचे. जल्दवाजी में उन्हें बलियापुर रोड स्थित जेपी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है. जानकारी के अनुसार कृष्णा मंडल अन्य कारोबार के साथ जमीन के धंधे से भी जुड़े हुए है. इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है कि जमीन के मामले को लेकर ही यह फायरिंग कराई गई होगी.