असर्फी अस्पताल का रहा भरपूर सहयोग
JHARIA | कोयलांचल पत्रकार संघ के केन्द्रीय कार्यालय शालीमार में कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति तथा कोयलांचल पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में असर्फी अस्पताल के सौजन्य से स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन समिति के संस्थापक सह संघ के अध्यक्ष मो मुख्तार अहमद ने किया। शिविर में विभिन्न तरह के 250 मरीजों का स्वास्थ्य जाँच किया गया। जाँच में आँख, ईसीजी, बीपी, शुगर, वजन आदि का जाँच किया गया। असर्फी अस्पताल के चिकित्सको में गौसिया निगार, विश्वजीत मंडल, ज्योति मुर्मू, सुजाता, मोनालिसा, साजिद अंसारी, मार्केटिंग शेख रउफ, सूरज मिश्रा थे। शिविर में जाँच के लिए जोड़ापोखर, भागा, फुसबंगला, जामाडोबा, शालीमार, डिगवाडीह, जेलगोरा आदि क्षेत्र के मरीज सुबह से जाँच के लिए भीड़ लगाए हुए थे। शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष मुख्तार अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह , महामंत्री राहुल मिश्रा ,सचिव अरुण कुमार , सुनील सिंह, संजय पाण्डेय , गणेश तिवारी, सह कोषाध्यक्ष समीम हुसैन, आलम अंसारी, कार्तिक वर्मा, मो अरमान, साधु सिन्हा, गुलजार आलम, शिवनाथ पांडेय, आशीष घोष, काजल राय, मंगल सिंह, मनोज यादव, सचिन सिंह, सन्नी शर्मा, वीरेंद्र वर्मन, श्रवण पासवान, अशोक कुमार निषाद, विकास साव आदि थे।