
PATNA | बिहार के सबसे बड़े दवा बाजार यानि राजधानी पटना के जीएम रोड में स्थित दवा मंडी में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंद मित्रा रोड दवा बाजार का है. जानकारी के अनुसार पहले धुंआ उठा. इसके बाद पूरी बिल्डिंग को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने पीरबहोर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां तुरंत पहुंच गई.