दिल्ली: दिल्ली CM केजरीवाल ने तिहाड़ जेल प्रशासन को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा, ‘मेरी हेल्थ को लेकर झूठ बोला जा रहा है. मैंने अखबार में तिहाड़ प्रशासन का बयान पढ़ा. मुझे बयान पढ़कर दुख हुआ. मैं रोज इन्सुलिन मांग रहा हूं. मैंने ग्लूकोमीटर की रीडिंग दिखाई और बताया कि दिन में 3 बार शुगर बहुत हाई जा रही है. शुगर 250 से 320 के बीच रहती है. AIIMS के डॉक्टरों ने कभी भी नहीं कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. तिहाड़ का प्रशासन राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा है.
राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा है तिहाड़ प्रशासन : CM केजरीवाल
