
RANCHI | गोला थाना क्षेत्र मेंरामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग पर हेमतपुर गांव के समीप रतवे करमा गांव निवासी पटेल कुमार महतो की मौत भारी वाहन की चपेट में आने से हो गई. मृतक रामगढ़ से बेटे के लिए नई साइकिल खरीदारी कर बाइक से गोला स्थित अपने ससुराल लौट रहा था. तभी वाहन के धक्के से उसकी मौत हो गई. हादसे की खबर पाकर गोला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.