
CHAMOLI | उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे ऑफिस के सीवेर ट्रीटमेंट प्लांट में बुधवार सुबह 11:35 बजे करंट फैल गया। 22 लोग करंट की चपेट में आ गए। इनमें से 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में SI प्रदीप रावत और तीन होम गार्ड जवान शामिल हैं। हादसे में 7 लोग घायल गए हो गए, जिनमें 2 की हालत गंभीर हैं। उन्हें हेलिकॉप्टर से ऋषिकेष AIIMS ले जाया गया। अन्य पांच का इलाज गोपेश्वर अस्पताल में चल रहा है। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के सेक्रेटरी अखिलेश मिश्रा ने यह जानकारी दी है।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें