September 29, 2023

BEGALURU | कर्नाटक विधानसभा से बुधवार को 10 भाजपा विधायकों को बचे हुए सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। ये लोग बेंगलुरु में मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक के दौरान 30 IAS अफसरों की ड्यूटी लगाने का विरोध करते हुए हंगामा रहे थे। इन विधायकों ने डिप्टी स्पीकर रुद्रप्पा लमानी पर कागज भी फेंके। भाजपा और JDS ने स्पीकर के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन भी रखा है। वहीं, हंगामे के दौरान भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल का ब्लड प्रैशर बढ़ गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उधर, विधानसभा के बाहर हंगामा करने पर पुलिस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत अन्य नेताओं को हिरासत में लिया है। डिप्टी स्पीकर रुद्रप्पा लमानी ने भाजपा के जिन 10 विधायकों को संस्पेंड किया है, उनका नाम डॉ. सीएन अश्वथ नारायण, वी सुनील कुमार, आर अशोक, अरागा ज्ञानेंद्र, डी वेदव्यास कामथ, यशपाल सुवर्ण, धीरज मुनिराज, ए उमानाथ कोटियन, अरविंद बेलाड और वाई भरत शेट्टी है।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *