
BALIYAPUR | प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही। बैठक में बिजली, पानी, सड़क का मुद्दा छाया रहा। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने किया। बैठक में कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत है। ताकि लोग इसका समुचित लाभ ले सके। उपप्रमुख आशा देवी ने पानी समेत अन्य मुद्दा उठाया। मेगा जलापूर्ति योजना का लाभ लोगों को देने की बातें कहीं। बैठक में बीडीओ अमित कुमार, सीओ रामप्रवेश कुमार, बीईईओ रीना कुमारी, सीडीपीओ अल्पना कुमारी, बीपीओ विशाल कुमार, जलेश्वर दास, जेई संतोष कुमार महतो, मोहम्मद आलम, विजय रजक, शैलेन मंडल, संतोष महतो, भोलानाथ महतो, रविंद्र महतो, रंजीत रजवार, हीरालाल मोदक, दिवाकर महतो, योगेश महतो, कृषि पदाधिकारी अजय कुमार, एटीएम देवेंद्र नाथ, साक्षरता वाहिनी के कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद कुर्बान अंसारी, जेएसएलपीएस के मुख्तार अंसारी, महिला पर्यवेक्षिका श्वेता कुमारी, पूर्णिमा मरांडी आदि मौजूद थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें