
DHANBAD : समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने कहा छठ महापर्व को लेकर कोयलांचल में भक्तिमय माहौल बन चुका है। नहाय खाय से शुरू हुए इस महापर्व छठ के दूसरे मेरे आवास एवं एवं अन्य छठवर्तियों द्वारा खरना मनाया गया। दिन भर निर्जला व्रत कर व्रतियों ने शाम को मिट्टी के नए चूल्हे पर बनाए गुड़ का खीर महाप्रसाद का छठ शाम का कई नियमों का पालन कर,पूजा करके मैया को भोग लगाया फिर प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत भी शुरू हो गया जो सोमवार सुबह को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पूर्ण होगा। इस महापर्व छठ पर मैं सभी छठ व्रतियों को मैं नमन करता हूं और साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था के लिए धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन एवं एस एसपी संजीव कुमार एवं नगर आयुक्त को छठ घाटों का निरीक्षण कर छठ व्रतधारियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाओं की तैयारियों को लेकर धन्यवाद देता हूं तथा छठ घाट कमेटियों द्वारा तोरण द्वार, झालर, लाइट एवं छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए किया जा रहे व्यवस्थाओं की प्रशंसा करता हूं।साथ ही समस्त धनबादवासियों को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और साथ ही छठी मैया से कामना करता हूं की सभी को खुशहाल रखे और अपनी असीम कृपा बरसाए।