December 5, 2023

DHANBAD : रविवार को अस्ताचाल गामी सूर्य को अर्घ्य देने के पूर्व मनईटांड छठ तालाब में मनईटांड छठ कमेटी के द्वारा छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष रशीद राजा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने छठ व्रतियों को श्रद्धापूर्वक नमन कर फल नारियल, अगरबत्ती एवं अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया। सभी अतिथियों को कमेटी के द्वारा चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने समस्त धनबाद वासियों को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। राशिद रजा ने कहा छठ महापर्व आस्था का एक महान पर्व है जिसे हम सब हिंदू मुस्लिम मिलकर छठ व्रतियों को नमन एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन करते हैं। और मैं इस कमेटी के सदस्यों को तालाब की साफ सफाई, छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के बेहतर सेवा व्यवस्था के लिए धन्यवाद एवं बधाई देता हूं। मनईटांड छठ तलाब कमेटी के तपन कश्यप,हारुन अंसारी, आलोक मालाकार, मुन्ना साव, पंकज कुमार, दिलीप साव,अमित कुमार, सुनील महतो, संटू गिरी एवं अन्य सदस्य छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा में सक्रिय थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *