धनबाद: सोमवार को डी ए वि पब्लिक स्कूल कोयला नगर के सभागार में स्कूल के वरिष्ठतम अकाउंटेंट तरुण कुमार चटर्जी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदित हो तरुण कुमार चटर्जी विगत 28 वर्षों से डीएवी स्कूल में अपनी सेवा दे रहे थे सर्वप्रथम 1996 में डी ए वी पब्लिक स्कूल महुदा ज्वाइन किए थे तत्पश्चात वर्ष 2005 से वह डी ए वी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में अकाउंटेंट के पद पर अपनी सेवा देने लगे 28 वर्षों के सेवाकाल के बाद दिनांक 30 नवंबर 2023 को हुए सेवानिवृत हुए अपनी ईमानदारी मृत्यु भाषा सरल स्वभाव एवं कठिन मेहनत के बल पर उन्होंने डी ए वी स्कूल में अपनी एक अलग पहचान बनाई। विदाई समारोह में विद्यालय के प्राचार्य नमो नारायण श्रीवास्तव जी ने चटर्जी के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी कर्मठता मेहनत कुशल कार्य क्षमता एवं ईमानदारी तथा निष्ठा के लिए वे सभी के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाए हैं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने लंबे कार्यकाल में श्री चटर्जी के समान ईमानदार तथा मेहनती इंसान नहीं देखा था। उन्होंने श्री चटर्जी की प्रशंसा की तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की विदाई समारोह के अंतर्गत प्राचार्य ने चटर्जी दंपति को पुष्प कुछ देकर एवं अंग वस्त्र पहनाकर उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय परिवार के द्वारा अनेकों उपहार भी श्री चटर्जी को भेंट किए गए विदाई समारोह के दौरान बहुत ही मार्मिक दृश्य उत्पन्न हो गया था जब सभा को संबोधित करते हुए श्री चटर्जी भावुक हो गए थे और रो पड़े थे प्राचार्य ने उन्हें धड़क बनाया तथा उन्होंने उन्हें अस्वस्थ किया कि जब-जब स्वीट चटर्जी को किसी भी तरह की सहायता की जरूरत होगी संपूर्ण विद्यालय परिवार उनके साथ सदैव खड़ा होगा उन्होंने उनके बेहतर भविष्य की भी कामना की इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सारे शिक्षक एवं शिक्षक कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यालय के शिक्षक अरविंद पत्र, अनिल कुमार, एस के दीनबंधु, मौसमी दास, शरद श्रीवास्तव, आरके प्रसाद, इंद्रनील मुखर्जी, पवन पांडे, रश्मि गांगुली तथा विद्यालय के सुनील कुमार सरोज मुखर्जी कृष्ण लाल एवं प्रकाश सहाय उपस्थित थे सभी ने श्री चटर्जी दंपति के अच्छे स्वास्थ्य की कामना प्रभु से की।
Related Posts
DHANBAD | धनबाद के विकास में निष्क्रियता का आरोप, जदयू ने सांसद का फूंका पुतला
DHANBAD | जिला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह पर धनबाद के विकास में निष्क्रियता का आरोप लगाया…
DHANBAD | श्री श्री रविशंकर को वैश्विक शांति स्थापना में योगदान के लिए 30 यू एस कैनेडियन सिटीज ने किया सम्मानित
हॉवर्ड काउंटी, मैरीलैंड एवं टैक्सास के राज्यों में श्री श्री रविशंकर डे मनाने की घोषणा Telegram Group Join Now Instagram…
DHANBAD | जनसमस्याओं को लेकर रवीन्द्र वर्मा ने धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह से की मुलाकात
DHANBAD | झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव रवीन्द्र वर्मा ने स्थानीय लोगों की समस्याओं निरीक्षण कर रूबरू हुए थे।…