Saturday, September 14, 2024
HomeधनबादDHANBAD | धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक

DHANBAD | धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक

DHANBAD | रविवार 29 अक्टूबर को हरि कुंज कॉम्प्लेक्स, सरायढेला धनबाद में धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक सुनील सिंह की अध्यक्षता में की गई । सर्वप्रथम मीडिया प्रभारी रंजीत जायसवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ की गई ।
इसके बाद कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने वर्ष 2022 एवम् 2023 का लेखा-जोखा सभी संगठन सदस्यों के समक्ष रखा और सभी सदस्यों की सहमति से पास किया गया । साथ ही सचिव मनीष शाह ने पिछले वर्ष के कार्यकाल में संगठन के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी। अध्यक्षता कर रहे सुनील सिंह जी ने पिछले 2 वर्ष के कार्यकाल के क्रियाकलापों के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया एवं भविष्य में होने वाले परियोजनाओं के बारे में सभी को बताया इसके बाद कमेटी भंग करते हुए सुचारू रूप से नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव मनीष शाह एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार जी को उपस्थित 90 सदस्यों के सहमति से बनाया गया। चुने गए पदाधिकारी को सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पदाधिकारी ने सलाहकार के रूप में मृत्युंजय प्रसाद को चुना। धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के बैनर तले मेंटर सुजीत कुमार गुप्ता ने फोटो वर्कशॉप पिछले वर्ष किया जिसके लिए संगठन के अध्यक्ष सुनील सिंह ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापन करते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत कुमार गुप्ता, साजिद खान, मंतोष लाल, सुबोध महाराज, सुभाष सरावगी, सुभाष रजक, दीपू कुमार, मनोज राठौर, रत्नेश कुमार, अभिजीत भट्टाचार्य, अनिल गुप्ता,संजय कुमार , सूरज रवानी, ब्रजेश झा, विजय, विमलेश, पंकज, आनंद, अनूप, पुरुषोत्तम, मिथलेश, विवेक, धनंजय, प्रफुल्ल, प्रताप, पिकू बोस के साथ-साथ सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023