Tuesday, September 10, 2024
HomeधनबादDHANBAD : धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

DHANBAD : धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

धनबाद: रविवार को धनबाद जिला एथलेटिक संघ के कार्यकारिणी समिति की एक अति आवश्यक बैठक कोयला नगर स्थित कार्यालय में संघ के अध्यक्ष किरण रानी नायक के अध्यक्ष में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से 2024 में होने वाली राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी 2024 में गुजरात में होने जा रहा है और राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री का आयोजन बिहार के आरा में 15 जनवरी 2024 में होने वाला है इसी तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। गुजरात में होने वाले अंतर जिला एथलेटिक्स और आरा मे आयोजित होने वाले क्रॉस कंट्री की टीम भेजने के लिए धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ कोयला नगर मैदान में 16 और 17 दिसंबर 2023 को प्रतियोगिता आयोजित करेगी। 16 दिसंबर को क्रॉस कंट्री एवं 17 दिसंबर को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें 14 वर्ष के बालक बालिका एवं 16 वर्ष के बालक बालिका का प्रतियोगिता होगा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को 10 दिसंबर तक अपना नामांकन करना अनिवार्य है इसके लिए ₹100 नामांकन शुल्क लगेगा। क्रॉस कंट्री में सभी आयु वर्ग के पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। किरण रानी नायक, बंधन टोप्पो, एमडी जुबेर आलम, एसएन गुप्ता, आरपी सिंह, नरेश पासवान तारकनाथ दास, प्रदीप कुमार गौतम कुमार महतो, शेख जुनैद आलम, पंकज कुमार के सर्व सहमति से बैठक संपन्न हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023