धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बीसीसीएल से प्रशिक्षित आईटीआई अप्रेंटिस युवाओं के रोजगार संबंधी मामलों को लेकर धनबाद के उपायुक्त वरूण रंजन से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने वर्षों से लंबित पड़े अप्रेंटिस युवाओं को क्षेत्र अन्तर्गत चल रहे आऊटसोर्सिंग कंपनियों में समायोजन करने हेतु बीसीसीएल प्रबंधन को निर्देशित करने की बात कही। जिसमें उपायुक्त के द्वारा बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली रमैया को दुरभाष पर युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उक्त अवसर पर केंदुआ करकेंद नगर कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, अप्रेंटिस संघ धनबाद के सूरज झा, ताजुदिन अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Related Posts
हिंदी साहित्य व लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान | कोयलांचल विश्वविद्यालय में सम्मानित हुए बोकारो के पत्रकार दीपक सवाल, बधाईयों का लगा तांता
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp हिंदी साहित्य व लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट…
DHANBAD : सुनैना सिंह किन्नर ने गरीबों के बीच बांटे 200 कंबल
सुनैना किन्नर ने बताया कि गरीबों जरूरतमंदो को इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए किन्नर समाज ने विभिन्न स्थानों पर लगभग 200 कंबलों का वितरण किया इस कंबल वितरण से जरूरतमंद लोगों को ठंड से बहुत राहत पहुंची है।
DHANBAD : गोविंदपुर के डुमरियाटांड़ में किया गया 2900 फीट रोड का शिलान्यास, ग्रामीणों ने सोहराब अंसारी एवं गुल्लू अंसारी का आभार वयक्त किया
गोविंदपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम डुमरियाटांड़ से अन्य ग्रामों को जोड़े जाने वाली डीएमएफटी के माध्यम से 2900 फीट लगभग 30 लाख रुपए के लागत से रोड का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी महुबनी पंचायत मुखिया गुल्लू अंसारी के द्वारा सड़क का शिलान्यास किया गया।