धनबाद: गुरुवार 18 जनवरी को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक बैठक एल सी रोड हीरापुर में हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया, बैठक में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक बेग ठाकुर उपस्थित थे, उन्होंने बैठक को संबोधन करते हुए कहा कि बांग्ला भाषा के साथ किसी भी तरह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,वर्तमान एवं पूर्व झारखंड सरकार बांग्ला भाषियों को ठगने का काम किया,पूर्व में सभी विद्यालय में बांग्ला पढ़ाई होता था लेकिन आज गिने चुने स्कूलों में ही बांग्ला पढ़ाया जाता है,पूरे झारखंड में बृहद संख्या में बांग्ला भाषा के लोग रहते हैं,फिर भी बांग्ला भाषा अपेक्षित है, अब वक्त आ गया सभी बांग्ला भाषा के लोग एकजुट होने का, 2024 चुनाव में इसका जवाब हम लोग जरूर देंगे, बैठक में निर्णय लिया गया की आगामी 21 जनवरी को धनबाद गांधी सेवा सदन में समिति का जिला सम्मेलन कराया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से राणा चट्टराज , सुरजीत चंद्रा,शिबू चक्रवर्ती,कल्याण घोषाल,बादल सरकार, टनी बनर्जी,सपन चटर्जी,पप्पू सूत्रधार आदि लोग शामिल थे।
Related Posts
सिम्फर में कार्यरत चिन्हित कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना
धनबाद : सिम्फर में वर्षों से कार्यरत 169 केजुवल वर्कर चिन्हित कर्मचारियों पर जबरन ठेका कंपनी के माध्यम से काम…
DHANBAD | वृद्धाआश्रम में लगाया गया वयोवृद्ध आयुष कैंप
DHANBAD | सबलपुर सहयोगी नगर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त, लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम द्वारा संचालित ओल्ड एज होम…
DHANBAD | एनएसयूआई नेताओं को फंसाया जा रहा है:संतोष कुमार सिंह
बीबीएमकेयू मामले को लेकर एसएसपी व सिटी एसपी से मिले जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, की निष्पक्ष जांच की मांग…