Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD | स्वास्थ मंत्री की जनसुनवाई कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न...

DHANBAD | स्वास्थ मंत्री की जनसुनवाई कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया आवेदन

DHANBAD | शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी जनसुनवाई कार्यक्रम के आलोक में वेलफेयर सोसायटी हॉल,हाउसिंग कॉलोनी में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता का जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों एवं लोगों ने जनसुनवाई के माध्यम से संबंधित अपने-अपने क्षेत्र एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं को लेकर लगभग सैकड़ों लोगों ने आवेदन दिया। जनसुनवाई कार्यक्रम के क्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने के साथ-साथ अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प लिया है,इसी क्रम में आज जनसुनवाई कार्यक्रम के क्रम में लगभग सैकड़ो लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया है लोगों के द्वारा प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसका निष्पादन करने का विश्वास दिलाया।मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मंत्री के द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच एक बेहतर संदेश देने का काम किया है और निश्चित रूप से इस तरह के कार्यक्रम से संगठन के प्रति लोगों का विश्वास जगा है और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से लोगों का समर्थन कांग्रेस के प्रति रहेगा और कांग्रेस पार्टी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष राशीद रजा अंसारी, योगेन्द्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, लक्ष्मण तिवारी, सतपाल सिंह ब्रोका, दिनेश यादव, मनोज सिंह, पप्पू कुमार तिवारी, कुमार गौरव, नवीन सिंह, गोपाल कृष्ण चौधरी, दिनेश सिंह, विजय पासवान, राहुल राज, मनोज हाडी, अजय कुमार, अर्जुन भूईया, हरेन्द शाही, ईदू अंसारी, डीएन यादव, जयप्रकाश चौहान, आनंद मोदक, मनोज सिंह, रत्नेश यादव, अनिल सिंह, सूरज वर्मा, अरविंद सैनी, श्यामल भंडारी, सुखदेव हांसदा, विक्की कुमार, कमल शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments