धनबाद: वासेपुर के स्थानीय लोगों ने धनबाद सिटी एसपी को सम्मानित किया। सिटी एसपी ने मिशन एजुकेशन की बात कर वासेपुर को अपराधमुक्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अशिक्षा अपराध की मुल्य समस्या है। अगर समाज शिक्षित हो जाए तो अपराध पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। मिशन एजुकेशन का आयोजन वासेपुर के प्रतिष्ठित विद्वानों के द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्य अतिथि सिटी एसपी अजीत कुमार थे। अजीत कुमार ने कहा की वासेपुर ही बदलेगा या हम बदलेंगे। वासेपुर को हम बदलकर रहेंगे। इसमें सभी लोगों की सहयोग जरूरत है। शिक्षा के अभाव ने यहां के युवा अपराध जगत में कदम रख रहे हैं। यह हम किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा की जिस तरह गैंग्स ऑफ वासेपुर मूवी बनी है उसी तरह हम यह देखना चाहते हैं कि यहां अब लीजेंड ऑफ वासेपुर बने। हम यहां अपराधियों का साम्राज्य खड़ा नहीं होने देंगे। जो अपराध के कदम में पांव रख चुका है, उससे पूछिए कि उसके साथ साथ उसका परिवार कितना परेशान है. पुलिस के डर से अपराधी के साथ साथ परिवार भी भागते फिर रहा हैं.
Related Posts
ALERT : बिहार के सभी एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट शुरू, सड़कों पर भी मास्क लगाकर निकलने लगे लोग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई राज्यों में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
DHANBAD:गैंगेस्टर अमन सिंह की हत्या की जिम्मेवारी उसी के गुर्गे आशीष रंजन उर्फ छोटू ने ली, परिजनों ने कहा- बड़ी साजिश रच हुई हत्या
धनबाद मण्डलकारा मे बंद शार्प शूटर एवं गैंगेस्टर अमन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी उसके पुराने गुर्गे आशीष रंजन ने ली है। आशीष रंजन एक समय अमन सिंह के लिए काम किया करता था। कुछ दिन पहले ही दोनों मे टकराव होने के बाद दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गया।
DHANBAD : पांच किलो से अधिक वजन के मूली उगा रहे सप्पू महतो, पौष्टिकता से भरपूर
सबसे खास बात है कि इसमें खुद से तैयार किए गए खाद पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है। इसे खाने में सेहत में किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा। वह खेती में अभी तक कई युवाओं को रोजगार भी दिए हुए हैं।