TEL AVIV | इजराइल-हमास जंग को आज एक महीना पूरा हो चुका है। इस बीच सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने जंग को लेकर PM मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा- भारत से उम्मीद है कि वो फिलिस्तीनियों पर हो रहे ज़ुल्म को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगा। फिलिस्तीनियों की हत्या से सभी आजाद देश गुस्से में हैं। रईसी ने कहा- अगर नाजियों के खिलाफ यूरोप की लड़ाई साहस भरा काम था, तो बच्चों की हत्या करने वाले यहूदी शासन के खिलाफ लड़ाई की निंदा नहीं की जा सकती है। वहीं PM मोदी ने तनाव को रोकने, मानवीय सहायता पहुंचाने और मिडिल-ईस्ट में शांति स्थापित करने की जरूरत पर जोर दिया। इसके अलावा दोनों देशों के आपसी कारोबार चाबहार बंदरगाह प्रोजेक्ट भी बातचीत का मुद्दा रहा। दूसरी तरफ, ‘यरुशलम पोस्ट’ के मुताबिक- भारत में रहने वाली यहूदी कम्युनिटी के करीब 200 लोग इस वक्त IDF का साथ दे रहे हैं। ये सभी नेई मेनाशे कम्युनिटी से ताल्लुक रखते हैं। यह जानकारी शेवी इजराइल नामक गैर सरकारी संगठन ने दी है। इसके मुताबिक- हाल के दिनों में 75 लोग इजराइल पहुंचे। ये सभी ट्रेंड फाइटर हैं। इनमें तो कुछ एक्टिव पोस्ट पर, तो कुछ रिजर्व में रखे गए हैं। शेवी संगठन दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले इजराइलियों के लिए काम करता है।
Related Posts
VIRAL NEWS | हमास ने हमले के लिए इजरायली पुलिस कारों की तरह दिखने वाले वाहन तैयार किए
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने मंगलवार को कहा कि उनकी प्रारंभिक समीक्षाओं से पता चला है कि हमास के पास…
EARTH QUAKE | अफगानिस्तान में फिर कांपी धरती,भूकंप के तेज झटके, 6.3 रही तीव्रता
अफगानिस्तान में बुधवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक भूकंप…
बांग्लादेश की राजनीति में शेख हसीना का सफर | सत्ता में उनके आने और तखतापलट कहानी है बहुत ही दिलचस्प और संघर्षपूर्ण
अपने परिवार की हत्या के बाद, शेख हसीना को कई वर्षों तक निर्वासन में रहना पड़ा। वे भारत में रहीं और वहीं से अपनी राजनीतिक यात्रा को जारी रखा। 1981 में, बांग्लादेश की अवामी लीग पार्टी ने उन्हें अपना नेता चुना और इसके बाद वे बांग्लादेश लौट आईं।