Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA : बस्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 के 6 नंबर साइडिंग में कार्यरत...

JHARIA : बस्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 के 6 नंबर साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों ने ट्रांसपोर्टिंग कार्य को अनिश्चितकालीन किया ठप

झरिया। बस्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 अंतर्गत 6 नम्बर साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों ने बीसीकेयू बेनर तले हाई पावर कमेटी वेतन के मांग को लेकर गुरुवार से ट्रांसपोर्टिंग कार्य को अनिश्चित कालीन ठप कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व कर रहे बीसीकेयू के क्षेत्रिय अध्यक्ष राजेन्द्र पासवान ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन धुनमुन नीति बंद करें नही तो आने वाले दिनों में पुरजोर आंदोलन किया जाएगा। छ नंबर साइडिंग मे कुल 245 मजदूर कार्यरत हैं जिसमे प्रबंधन ने कहा था कि 50 मजदूर को कार्य के लिए बोर्रागाढ भेजवा दिजिए उनके कथनानुसार मजदूरों हमने भेजने का काम किया। प्रबंधन कहा था कि जो मजदूर बोररागढ गये है और जो 6 नम्बर में बच गए हैं सभी को हाई पावर कमेटी द्वारा वेतनमान दिया जायेगा। जो आज तक मजदूरों को नहीं दिया गया। इसके लिए बीसीसीएल प्रबंधन के साथ साथ आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधन से भी कई बार वार्ता हुई। लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग प्रबंधन मिलीभगत कर एक साजिश के तहत सिर्फ तारिक पे तारीख देने का काम किया। जबकि 9 नंबर साइडिंग मे कार्यरत असंगठित मजदूरों को हाई पावर कमिटी के तहत मजदूरों को वेतन मिल रही है। आखिर प्रबंधन द्वारा 6 नंबर मे कार्यरत मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों। अभी तो ए अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। मौके पर अशोक रवानी, विजय भुइया, महेंद्र भुइया, रेखा देवी, संजू देवी, रजवा देवी, टूना देवी, पुतूल देवी आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments