झरिया। बस्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 अंतर्गत 6 नम्बर साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों ने बीसीकेयू बेनर तले हाई पावर कमेटी वेतन के मांग को लेकर गुरुवार से ट्रांसपोर्टिंग कार्य को अनिश्चित कालीन ठप कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व कर रहे बीसीकेयू के क्षेत्रिय अध्यक्ष राजेन्द्र पासवान ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन धुनमुन नीति बंद करें नही तो आने वाले दिनों में पुरजोर आंदोलन किया जाएगा। छ नंबर साइडिंग मे कुल 245 मजदूर कार्यरत हैं जिसमे प्रबंधन ने कहा था कि 50 मजदूर को कार्य के लिए बोर्रागाढ भेजवा दिजिए उनके कथनानुसार मजदूरों हमने भेजने का काम किया। प्रबंधन कहा था कि जो मजदूर बोररागढ गये है और जो 6 नम्बर में बच गए हैं सभी को हाई पावर कमेटी द्वारा वेतनमान दिया जायेगा। जो आज तक मजदूरों को नहीं दिया गया। इसके लिए बीसीसीएल प्रबंधन के साथ साथ आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधन से भी कई बार वार्ता हुई। लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग प्रबंधन मिलीभगत कर एक साजिश के तहत सिर्फ तारिक पे तारीख देने का काम किया। जबकि 9 नंबर साइडिंग मे कार्यरत असंगठित मजदूरों को हाई पावर कमिटी के तहत मजदूरों को वेतन मिल रही है। आखिर प्रबंधन द्वारा 6 नंबर मे कार्यरत मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों। अभी तो ए अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। मौके पर अशोक रवानी, विजय भुइया, महेंद्र भुइया, रेखा देवी, संजू देवी, रजवा देवी, टूना देवी, पुतूल देवी आदि लोग मौजूद थे।
Related Posts
JHARIA | भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री से की सड़क हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग
JHARIA | भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह मंगलवार को धनबाद परिसदन में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी…
JHARIA | हुजूर इधर भी हो नज़रे इनाएत, जलकुंभी व कचरे के जद में गोलकडीह का तालाब, साफ-सफाई नहीं होने से छठ ब्रतियों में नाराजगी
JHARIA (ARVIND SINGH)| हजूर एक नजर की इधर भी देख लेते, दुर्गा पूजा बीत गई दीपावली आस्था का छठ पर्व…
Workshop on the Rights of Persons with Disabilities || समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग उन्मुखीकरण कार्यशाला: शिक्षा में समानता की ओर एक कदम
Workshop on the Rights of Persons with Disabilities || दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के माध्यम से मुख्य धारा में जोड़ने…