झरिया। धनबाद नगर आयुक्त के आदेशानुसार शुक्रवार को गंदे पानी व बज बजाते कचरों की चादर से ढके हुए नाली की खोज में निकल पड़े सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश दल बल के साथ बुलडोजर मशीन वा ट्रेक्टर गाड़ी लेकर झरिया बाजार।
निगम के अधिकारियों को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। देशबंधु सिनेमा हॉल के समीप रवि गारमेंट नामक दुकान द्वारा अतिक्रमण किया गया हिस्सा को देख अधिकारी भड़क गए। जिसके बाद दुकानदार गोपाल कुमार ने सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक से समय मांगा ताकि वे खुद से अतिक्रमण हटा सके। जिसके बाद सहायक नगर आयुक्त श्री कौशिक ने उसे चौबीस घंटों का अल्टीमेटम दिया। तत्पश्चात नगर निगम की टीम गांधी रोड पहुंच अतिक्रमण किये दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। सहायक नगर आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके आलोक में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई है। अगर यह लोग खुद नालियों पर से अतिक्रमण नही हटाते है तो प्रशासन बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने को बाध्य होगी। मौके पर निगम सुपरवाइजर सगर आलम, अमित पांडेय, सुनिल कुमार, रंजीत कुमार, सागर कुमार आदि मौजूद थे।